` फेंगशुई से बनाएं लव-लाइफ को स्ट्रांग
Latest News


फेंगशुई से बनाएं लव-लाइफ को स्ट्रांग

with Fengshui to create strong Love-Life share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: आप अपनी लव लाइफ को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए फेंगशुई के कुछ टिप्स अपना सकते हैं। फेंगशुई के मुताबिक हमारे आस-पास पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रकार की ऊर्जा होती है। और इससे जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है। आपसी रिश्तों पर भी इस ऊर्जा का असर पड़ता है। फेंगशुई नकारात्मक ऊर्जा को निष्क्रिय करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। जानते हैं फेंगशुई के टिप्स...

1. फेंगशुई के अनुसार शादी-शुदा लोगों को अपने बैडरूम में टीवी नहीं रखना चाहिए। आधुनिक समय में टीवी और अन्य गैजेट्स ने आपस में होने वाले संवाद को कम कर दिया है, जिससे लोगों के बीच संवाद करना कम हो गया है।

2. फेंगशुई के अनुसार पति-पत्नी को एक गद्दे पर ही सोना चाहिए। मसलन, अगर डबल बेड है तो भी फुल साइज का एक ही गद्दा रखना चाहिए। दो गद्दों का उपयोग करना वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए सही नहीं माना जाता।

3. नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें अपने बेडरूम में लगाने से बचें। साथ ही बेडरूम के अंदर किसी तरह का फुव्वारा या मछलीघर भी ना रखें। अगर आपको रात के समय प्यास लगती है तो रूम में केवल एक पानी की बोतल रखें।

4. फेंगशुई के अनुसार सिंगल कुर्सियां और पक्षी-जानवरों की मूर्ति और आक्रामक तस्वीरें अकेलेपन को दर्शाती हैं। इसलिए घर में जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्तियां लगाएं।

5. कभी भी अपने बेड को खिडक़ी के सामने ना लगाएं। इससे रिश्तों में तनाव आता है। अगर ऐसा संभव न हो तो अपने सिरहाने और खिडक़ी के बीच पर्दा जरूर डालें। ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा का रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

6. कहते हैं साज-सजावट करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। लिहाजा घर की साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान दें। घर की सजावट जितनी अच्छी होगी, संबंधों में उतनी ही मधुरता रहेगी।

with Fengshui to create strong Love-Life

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया