` फेसबुक की बड़ी गलती, जीवित जुकरबर्ग को ही दे दी श्रद्धांजलि

फेसबुक की बड़ी गलती, जीवित जुकरबर्ग को ही दे दी श्रद्धांजलि

facebook big mistake, dead declare to alive mark zukerberg share via Whatsapp

सान फ्रांसिस्को: फेसबुक ने एक ऐसी गलती कर दी जिसे पढक़र और सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल फेसबुक ने गलती से कुछ ऐसे व्यक्तियों को मृत घोषित करके श्रद्धांजलि दे दी जोकि जीवित हैं। इन बीस लाख लोगों में फेसबुक के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं। जुकरबर्ग को श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट भी हो गया। इस बाबत फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि श्रद्धांजलि के आशय वाले संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट हो गए थे। इस बड़ी गलती को ठीक कर लिया गया है। सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा , फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था। 

facebook big mistake, dead declare to alive mark zukerberg

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post