` फैशन डिजाइनर अलका खुराना की ड्रेस पहने रैंप पर उतरी मॉडल्स

फैशन डिजाइनर अलका खुराना की ड्रेस पहने रैंप पर उतरी मॉडल्स

fashion show in pathankot share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : फैशन इंडस्ट्री में अलका खुराना 25 साल से अपनी धाक जमाए हुए हैं। फैशन इंडस्ट्री में अपनी सिल्वल जुबली मनाते हुए बधानी स्थित कंट्री साइड रिजार्ट में अलका खुराना फैशन शो-2016 का आयोजन किया गया। इसमें वेस्टर्न आऊटफिट की भी लांचिंग की गई। यह फैशन शो इंटरनेशनल शो जैसा था जोकि लोगों में अपनी छाप छोड़ गया। फैशन शो में दिल्ली से आई मॉडल्स ने अलका खुराना द्वारा डिजाइंड किए गए परिधान पहनकर रैंप वॉक किया। मॉडल्स ने पहले राऊंड में कॉकटेल ड्रेसेज, दूसरे में स्कर्ट राऊंड, तीसरे में इंडो-वेस्टर्न, चौथे में वेस्टर्न व पांचवें में इवनिंग गाऊन राऊंड किए। इन सभी राऊंडस में विभिन्न प्रकार के परिधानों का प्रदर्शन किया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा। शो की स्टापर अभिनेत्री सानवी धीमान ने अलका खुराना की डिजाइन की बेस्ट ड्रेस डालकर रैंप वाक किया जिसमें उनके साथ खुद अलका खुराना भी थी। फैशन डिजाइनर अलका खुराना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा बनाए परिधान आज सिल्वर जुबली पार कर गए हंै। कार्यक्रम में अनिल खुराना, अभिषेक खुराना, सोनल खुराना, अभिलक्ष्य खुराना, डीसी खुराना व सरला खुराना भी शामिल हुए।  

fashion show in pathankot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post