इंडिया न्यूज सेंटर, मोगा: पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद हलका मोगा में दो फरवरी को कांग्रेस, आप और अकाली दल के प्रत्याशियों ने रोड शो निकाला था। यह रोड शो अब तीनों प्रत्याशियों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। जिला चुनाव अधिकारी ने तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। किसी भी समय चुनाव आयोग तीनों प्रत्याशियों पर गाज गिरा सकता है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. हरजोत कमल, अकाली दल प्रत्याशी बरजिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ग्रोवर ने जिला चुनाव अधिकारी से अनुमति लिए बिना दो फरवरी को शहर में रोड शो निकाला था। इस पर चुनाव आयोग ने रोड शो में नियमों के मुताबिक अधिक वाहन और समर्थक लाने पर तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर चुनाव अधिकारी चरणदीप सिंह ने तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को भेजी थी। अब जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी परवीन कुमार थिंद ने यह रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्य चुनाव अधिकारी को भेज दी है। जिला चुनाव अधिकारी परवीन कुमार थिंद का कहना है कि हमने रिपोर्ट भेज दी है। अब चुनाव आयोग ने देखना है कि तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है।