` बिलासपुर में मानसिक तनाव से जूझ रहे एसडीओ ने दी जान

बिलासपुर में मानसिक तनाव से जूझ रहे एसडीओ ने दी जान

SDO has struggled with mental stress in Bilaspur share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बिलासपुर : बिलासपुर की सिनेमा कालोनी में रह रहे बी.एस.एन.एल. के बिलासपुर कार्यालय में कार्यरत एस.डी.ओ. तरसेम (55) का शव शुक्रवार दोपहर घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में सीलिंग हुक से रस्सी के फंदे के साथ लटका हुआ मिला। तरसेम मूल रूप से टोबा-नयनादेवी निवासी थे। पंखे से लटके शव को सर्वप्रथम मृतक तरसेम के बेटे ने देखा। बेटे द्वारा शोर मचाए जाने पर तुरंत पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी देने के साथ ही उन्होंने फंदे से लटके तरसेम को उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओ लंच के लिए अपने आवास आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

SDO has struggled with mental stress in Bilaspur

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post