एंटरटेनमैंट न्यूज डैस्क :श्रीदेवी की ये फैन एक फोटोग्राफर है और पुणे में रहती हैं. इनकी चाहत ने इन्हें बोनी कपूर से मिलवा दिया.
श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई हों, लेकिन वह अपने करोड़ों फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. यही वजह है कि श्रीदेवी के चाहने वाले आज भी उनके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं. श्रीदेवी के फैंस में से ही एक हैं पुणे की टोनू सुजातिया. टोनू श्रीदेवी का बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने अपनी कार को श्रीदेवी के पोस्टर्स से पूरी तरह से सजाया हुआ है. दरअसल ये अपनी कार को बोनी कपूर को दिखाना चाहती थीं. इसके लिए टोनू सुजातिया और उनकी कुछ दोस्तों ने बोनी कपूर से मिलने के लिए वक्त मांगा