इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नेल्लिमा पुडोता एक पर्वतारोही हैं और उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अवेयरनेस के लिए जो काम किया है उसके बाद वो देश भर में चर्चाओं में आ गई हैं। हैदराबाद की रहने वालीं 30 बर्षीय नेल्लिमा ने विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम तक करीब 350 किलोमीटर नंगे पांव दौड़ लगाकर सबको हैरान कर दिया है। नेल्लिमा तब पहली बार चर्चाओं में आईं थीं जब वो इसी साल अप्रैल में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट के बेहद करीब पहुंच गई थीं लेकिन जब वो सिर्फ 200 मीटर दूर थीं उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लौटना पड़ा। नेल्लिमा कहती हैं कि मैंने नंगे पांव दौडऩे का फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि मेरा मानना है कि मनुष्य जन्म से ही एक रनर होता है। इसलिए नंगे पांव दौड़ लगाना उसके लिए नेचुरल है। हालांकि जब मैंने विजयवाड़ा से विजाग तक नंगे पांव दौडऩे का फैसला लिया तो मशहूर सुपर मॉडल रहे मिलिंद सोमन ने मुझे सैंडल्स इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने मुझसे कहा कि ये मेरी गति को बनाए रखने में मदद करेंगे। यहां तक कि उन्होंने मुझे इसके लिए एक जोड़ी सैंडल्स गिफ्ट में भी दी थीं। मैंने भी सुबह के वक्त नंगे पांव और शाम के वक्त सैंडल्स का इस्तेमाल किया क्योंकि रोड काफी गर्म हो जाया करती थीं। बता दें कि नेल्लिमा ने इस दौड़ के दौरान कई जगह साड़ी भी पहनी जिससे वो शादीशुदा महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक कर सकें।