` भगवान धनवंतरि की पूजा का दिन है धनतेरस
Latest News


भगवान धनवंतरि की पूजा का दिन है धनतेरस

God is the day of worship Dnwantri Dhanteras share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: धनतेरस व्रत, कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस दिन से तीसरे दिन दीपावली उत्सव मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और इसी समुद्र मंथन में से लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं। इसलिए यह पर्व भगवान धनवंतरि की पूजा के रूप में दीपावली पर्व के पहले मनाया जाता है। धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी प्रथा है। इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है जो शीतलता प्रदान करता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है। संतोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है। जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है सुखी है और वही सबसे धनवान है। भगवान धन्वन्तरी जो चिकित्सा के देवता भी हैं।

प्रात: 6 से 10:30- चर लाभ, अमृत

दोपहर 12 से 1:30- शुभ

4:30 से 6 चर

रात्रि 9 से 10:30 से लेकर 12:00 तक

प्रदोष का समय

शाम 5:39 रात 7:39

स्थिर लग्न वृश्चिक प्रात: काल 7:45 से 10:10

स्थिर लग्न कुंभ लग्न दोपहर 2:02 से 03:36

स्थिर लग्न स्थिर लग्न वृषभ शाम 6:42 से रात 8:41 तक

 

God is the day of worship Dnwantri Dhanteras

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी