इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: यहां के एक भाजपा विधायक द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा वाले दिन करोड़ों का सोना खरीदने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक कर दी गई है। वकील अमित तोमर ने विधायक पर सोना खरीदने के आरोपों की जांच के लिए पीएमओ को डीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया था, जिसे अब शासन ने अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री के निजी सचिव को प्रेषित कर दिया है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने आम आदमी पार्टी की शिकायत पर अज्ञात विधायक का पता लगाने के लिए एसआईटी गठित कर दी है।