` भाजपा- मनोज तिवारी बाल-बाल बचे, इमरजेंसी में हैलीकाप्टर नीचे उतारा

भाजपा- मनोज तिवारी बाल-बाल बचे, इमरजेंसी में हैलीकाप्टर नीचे उतारा

BJP's Manoj Tiwary survived, Emergency copter lowered share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी उस समय बाल बाल बच गए जब उनका हेलीकॉप्टर प्रतापगढ़ में तकनीकी खराबी के चलते आपातस्थिति में उतरा. वह वहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गए थे। जानकारी के अनुसार यह घटना शाम 4 बजे हुई जब तिवारी भाजपा अपना दल के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रतापगढ़ जा रहे थे. उन्हें निर्धारित लैंडिंग स्थल से कुछ किलोमीटर पहले उतरना पड़ा. तिवारी ने फोन पर कहा कि हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई और उसका र्इंधन रिस रहा था. जब शाम करीब 4 बजे वह संदवा चंडिका (प्रतापगढ़) में लैंडिंग स्थल के समीप पहुुंच रहा था तब पायलट को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि पायलट ने सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर उतारा और उस पर सवार सारे लोग सुरक्षित हैं।

BJP's Manoj Tiwary survived, Emergency copter lowered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post