` भारतीय वायुसेना में एयरमैनों की भर्ती के लिए टेस्ट फरवरी में
Latest News


भारतीय वायुसेना में एयरमैनों की भर्ती के लिए टेस्ट फरवरी में

Tests to recruit airmen in the IAF in February share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: भारतीय वायु सेना द्वारा देशभर में एयरमैनों की भर्ती के लिए टेस्ट अगले साल फरवरी में लिया जाएगा। भारतीय वायुसेना की तरफ से प्राप्त हुए अधिकारित पत्र के अनुसार टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 सिंतबर तक कर सकते हंै। इस संबधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अत्याधिक जानकारी के लिए www.airmenselection.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन भरे हुए फार्म का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साइज पर निकालकर वेबसाइट में दिए गए पते पर 13 अक्तूूबर तक साधारण डाक द्वारा प्राप्त किए जा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि गलत भरे हुए आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे और पेपर देने के लिए ऑनलाइन ई मेल द्वारा प्राप्त किए गए प्रोविजनल एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा देने के लिए आखिरी पैमाना नहीं होंगे। यदि भरे गए फार्म की चेकिंग करने में गलत सूचना गई तो उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

Tests to recruit airmen in the IAF in February

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया