इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इटली की मशहूर बाइक बनाने वाली कंपनी दुकाटी भारत में अपनी नई बाइक दुकाटी एक्सडेविल लांच करने जा रही है। दुकाटी एक्सडेविल भारत में 15 सितंबर को लांच की जाएगी। इसमें बेल्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है। ये टेक्नोलॉजी आम तौर पर हार्ले डेविडसन और इंडियन ब्रांड की बाइक्स में दी जाती है। इस बाइक में 1262 सीसी 4वी लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 158 बीएचपी का पावर तथा 128.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दुकाटी की यह एक सिंगल सीट वाली बाइक है जिसके पिछली तरफ एक छोटी सीट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक व्हील्स, एल 54 हैडलाइट्स, एबीएस ट्रेक्शन कंट्रोल, डे -टाइम रनिंग लाइट और राइडर इंफारमेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दुकाटी एक्सडेविल की भारत में कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अनुमान है कि इसकी कीमत 14 से 15 लाख रुपए (एक्स शो-रूम) हो सकती है। बता दें यह बाइक अपनी खूबसूरत डिजाइन और पावर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल मिलान में आयोजित हुए 593 एमआई मोटर शो में डिस्पले किया था।