` भारत में 15 सितंबर को लांच होगी दुकाटी एक्सडेविल
Latest News


भारत में 15 सितंबर को लांच होगी दुकाटी एक्सडेविल

DUKATI AXDAVIL-BIKE share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इटली की मशहूर बाइक बनाने वाली कंपनी दुकाटी भारत में अपनी नई बाइक दुकाटी एक्सडेविल लांच करने जा रही है। दुकाटी एक्सडेविल भारत में 15 सितंबर को लांच की जाएगी। इसमें बेल्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है। ये टेक्नोलॉजी आम तौर पर हार्ले डेविडसन और इंडियन ब्रांड की बाइक्स में दी जाती है। इस बाइक में 1262 सीसी 4वी लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 158 बीएचपी का पावर तथा 128.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दुकाटी की यह एक सिंगल सीट वाली बाइक है जिसके पिछली तरफ एक छोटी सीट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक व्हील्स, एल 54 हैडलाइट्स, एबीएस ट्रेक्शन कंट्रोल, डे -टाइम रनिंग लाइट और राइडर इंफारमेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दुकाटी एक्सडेविल की भारत में कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अनुमान है कि इसकी कीमत 14 से 15 लाख रुपए (एक्स शो-रूम) हो सकती है। बता दें यह बाइक अपनी खूबसूरत डिजाइन और पावर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल मिलान में आयोजित हुए 593 एमआई मोटर शो में डिस्पले किया था।

DUKATI AXDAVIL-BIKE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया