` मकान और जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है सस्ती

मकान और जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है सस्ती

Houses and Land Registry can be Affordable share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः

सरकार मकान खरीदने वालों के लिए एक राहत भरा फैसला लेकर अा सकती है। राज्य सरकारों को अगर नीति आयोग की एक सिफारिश रास आई तो मकान और जमीन की रजिस्ट्री सस्ती हो सकती है। आयोग ने अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी की दर घटाने की सिफारिश की है। आयोग का कहना है स्टाम्प ड्यूटी कम होने से न सिर्फ लोग मकान खरीदने को प्रोत्साहित होंगे बल्कि दीर्घावधि में इससे राज्यों का राजस्व भी बढ़ेगा। आयोग ने इस संबंध में राज्यों को गुजरात का अनुसरण करने को कहा है जिसने स्टाम्प ड्यूटी पांच प्रतिशत से घटाकर साढ़े तीन प्रतिशत की है।

Houses and Land Registry can be Affordable

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post