इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीसरी सरकार बननी तय मानी जा रही है। मणिपुर के विधानसभा के चुनाव परिणाम में 21 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंची भाजपा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सत्ता के जादुई आंकड़े को पूरा करती दिख रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि रविवार की शाम को भाजपा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। हालांकि भाजपा नेतृत्वाधीन सरकार का मुखिया कौन होगा इसका अभी चुनाव नहीं है। बीते शनिवार को आए चुनाव परिणाम में 60 में से भाजपा को 21, कांग्रेस को 28, एनपीपी को 4, एनपीएफ को 4, एलजेपी को 1, एआईटीसी को 1 और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत नसीब हुई है। ऐसे में सत्ता का जादुई आंकड़ा 31 किसी भी पार्टी के हाथ में नहीं आया है। कांग्रेस चाह कर भी सरकार नहीं बना पाएगी क्योंकि कांग्रेस से भाजपा को छोड़ अन्य पार्टियां भी हाथ मिलाती नहीं दिख रही हैं। ऐसे में भाजपा सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों व निर्दलीय विधायक के साथ चर्चा शुरू कर चुकी है।