इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में मारे गए पंजाबी युवक मनमीत अलीशेर मरते मरते 11 लोगों की जान बचा गया। मनमीत के बारे में आप सांसद भगवंत मान ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी जोकि वायरल हो चुकी है। पोस्ट में सांसद भगवंत मान लिखते हैं कि मेरा बहुत प्यारा दोस्त मनमीत अलीशेर हिंसा का शिकार हो गया। किसी सनकी ने बस चलाते समय मनमीत पर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी। मरते समय मनप्रीत एमरजेंसी दरवाजा खोल गया। वह खुद तो मर गया पर 11 लोगों की जान बचा गया। मनमीत तुम सदा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे-अलविदा दोस्त। इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी मान ने अपलोड कीं, जिसमें मनमीत के साथ भगवंत मान खड़े दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि मनमीत भी आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे।