अभी नही दिया इस्तीफा
इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री होंगे। इस आशय की घोषणा आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने दी। इससे पूर्व मनोहर पर्रिकर ने आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है, लेकिन अभी उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है। इस तरह की अटकलें थी कि श्री पर्रिकर ने गोवा में राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। सूत्रों ने बताया कि गोवा में पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और वह कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में हैं, इसलिए श्री पर्रिकर बहुमत का पूरा भरोसा होने के बाद ही इस्तीफा देंगे।