` महागठबंधन में दिखने लगी दरार, नीतीश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी
Latest News


महागठबंधन में दिखने लगी दरार, नीतीश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी

The cracks appeared in the Maha coalition, did not reach the program of Nitish share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटना- जमीन घोटाले में लालू परिवार के घिरने के बाद महागठबंधन में आई दरार साफ तौर पर दिखने लगी है। पटना में एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां मौजूद नहीं थे। यहां कार्यक्रम में तेजस्वी के नाम की प्लेट रखी गई, लेकिन बाद में वो हटा ली गई। बताया जाता है नीतीश कुमार ने ही नेमप्लेट हटवाने के निर्देश दिए। खबर है कि इस सारे घटनाक्रम से नाराज नीतीश कुमार ने रविवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है, जिसमें कोई बड़ा ‌निर्णय लिया जा सकता है। उधर, अारजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले शुक्रवार देर रात साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में लालू ने कहा कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है, बाकि जिसे जो फैसला करना हो करे।
लालू यादव ने सोनिया गांधी से बातचीत से भी इंकार किया और कहा कि दिन भर न्यूज चलाई जा रही है कि सोनिया जी ने लालू और नीतीश से बात की। इसका पुरजोर खंडन करता हूं। लालू ने ये भी कहा कि हमारी तरफ से गठबंधन पर कोई आंच नहीं है।

The cracks appeared in the Maha coalition, did not reach the program of Nitish

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया