Maharashtra Home Minister resigns, Parambir Singh alleges recovery of 100 crores
ग्रहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
मुंबई हाईकोर्ट ने 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा
हाईकोर्ट ने कहा परमबीर सिंह के आरोप गंभीर है
नेशनल न्यूज डेस्कः महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया है। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सौ करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है। परमबीर सिंह ने गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ हाईकोर्ट में सौ करोड़ रुपए वसूली की याचिका लगाई थी। इसी याचिका पर फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह के आरोप गंभीर हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच की जरूरत है। उच्च न्यायालय ने कहा कि अनिल देशमुख पर ये आरोप लगे हैं इसकी जांच के लिए पुलिस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। इसकी प्राथमिक और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई की आवश्यकता है।