Lady constable misbehaved with sub-inspector, order to take quickly action :SSP Chahal
जल्दी करें कार्रवाई नहीं तो हम करेंगेः एसएसपी चाहल
इंडिया न्यूज़ सेंटर, मोहाली: यह घटना मोहाली के नयागांव के टंकी वाले चौक के पास नाकाबंदी पर चंडीगढ़ पुलिस की कांस्टेबल की ओर से पंजाब पुलिस की महिला एस.आई. व पुरुष एस.आई. से दुर्व्यवहार की है। इस मामले में मोहाली के एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल ने चंडीगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने कहा की चंडीगढ़ पुलिस महिला कांस्टेबल उषा यादव पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो फिर उनकी ओर से कार्रवाई की जाएगी। नाकाबंदी की वायरल हो रही है वीडियो मे सब स्पष्ट दिख रहा है। वीडियो में लेडी कांस्टेबल सील की गई नाकाबंदी से जाने की कोशिश करती है और वहां मौजूद उच्च पुलिस अधिकारियों से बहस भी करती है। अंत में तो महिला कॉस्टेबल अपशब्दों पर उतर आती है।