इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक महिला ने अपनी बिल्ली की मौत के लिए एक पशु चिकित्सक पर 2.5 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। महिला का आरोप है कि पशु चिकित्सक की लापरवाही के कारण उसकी दो महीने की बिल्ली मर गई। पेशे से वकील संडस हूरैन ने बताया कि वह अपनी बिल्ली को सामान्य जांच के लिए पशु चिकित्सक डॉ. फैसल खान के पास ले गई थीं। उन्होंने कहा, मेरी बिल्ली को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और मुझे वापस जाने को कहा गया। उसी शाम मैं अपनी बिल्ली को अस्पताल से लेकर घर आ गई लेकिन बिल्ली बीमार लग रही थी और मैं फिर तुरंत एक और डॉक्टर के पास गई जहां उसकी मौत हो गई। समाचार पत्र डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हूरैन ने कहा, डॉ. राणा ने मुझे बताया कि मेरी बिल्ली को कम तापमान पर रखा गया जो बिल्लियों के लिए सही नहीं होता है। इसी कारण से मेरी बिल्ली मर गई। बिल्ली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट स्थानीय कोर्ट में जमा की गई है। रिपोर्ट में बिल्ली की मौत का कारण अत्यधिक ठंड, पानी की कमी और भूख बताई गई है। बिल्ली की मालकिन हूरैन ने डॉ. फैसल और उनके एक और कर्मचारी को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हूरैन ने फैसल से 2.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का हर्जाना मांगा है। हूरैन ने साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेजने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी अपील में सभी पशु चिकित्सालय में पशुओं के साथ होने वाले व्यवहार को देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है। कोर्ट ने आरोपियों से जल्द जवाब दाखिल करने को कहा है।