` मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे को भी किया आतंकी घोषित
Latest News


मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे को भी किया आतंकी घोषित

Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed's son also declared terrorist share via Whatsapp

Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed's son also declared terrorist


नेशनल न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद  के बेटे हाफिज तल्हा सईद  को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

 

हमलों की साजिश रचने में शामिल था तल्हा

रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल के हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के कामों में सक्रिय रूप से शामिल है।

 

लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों का करता था दौरा

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वो पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के विभिन्न ठिकानों का भी नियमित रूप से दौरा करता है और भारत, इजराइल, अमेरिका एवं अन्य पश्चिमी देशों में भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान करने वाले बयान देता है.

 

UAPA एक्ट के तहत किया जाए आतंकी घोषित

गृह मंत्रालय के अनुसार, ‘केंद्र सरकार का मानना है कि हाफिज तल्हा सईद आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है और उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (Unlawful Activities (Prevention) Act) 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि नतीजतन तल्हा सईद को कड़े अधिनियम के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है। 

 

लश्कर का एक सीनियर कमांडर है तल्हा

हाफिज तल्हा सईद भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया जाने वाले 32वां शख्स है। उसका जन्म 25 अक्टूबर 1975 को हुआ था और वो पाकिस्तान के लाहौर का निवासी है। हाफिज तल्हा सईद लश्कर का एक सीनियर कमांडर है और आतंकवादी संगठन के मौलवी विंग का प्रमुख है। वहीं, उसका पिता हाफिज सईद 26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का ‘मास्टरमाइंड’ है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

 

पिता हाफिज सईद काट रहा है जेल की सजा

हाफिज सईद को कुछ साल पहले इसी कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था और वर्तमान में वह पाकिस्तान में आतंकवाद संबंधी आरोपों में जेल की सजा काट रहा है। भारत लगातार हाफिज सईद की हिरासत की मांग करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है।

 

कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है लश्कर-ए-तैयबा 

लश्कर-ए-तैयबा 26/11 के हमलों के अलावा भारत में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। इनमें से ज्यादातर हमले जम्मू कश्मीर में हुए हैं, जिनमें पिछले कुछ वर्षों में कई आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। कई आतंकवादी कृत्यों में शामिल हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा का ‘ऑपरेशनल कमांडर’ जकीउर रहमान लखवी भारत के वांछित आतंकवादियों में शामिल है.

 

Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed's son also declared terrorist

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया