` मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय वोटर दिवस
Latest News


मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय वोटर दिवस

NATIONAL VOTERS DAY CELEBRATED AT OFFICE OF CHIEF ELECTORAL, PUNJAB share via Whatsapp

NATIONAL VOTERS DAY CELEBRATED AT OFFICE OF CHIEF ELECTORAL, PUNJAB


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः लोकतंत्र में वोटरों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, आज मुख्य कार्यालय चुनाव अधिकारी, पंजाब में राष्ट्रीय वोटर दिवस मानया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब में समूह अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए निडर होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी लालच के प्रभाव से बिना सभी मतदान में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने संबंधी प्रण लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि समूह स्टाफ को राष्ट्रीय वोटर दिवस संबंधी बैज भी लगाए गए। इसके साथ मुख्य चुनाव कमिश्नर श्री ओ. पी.रावत द्वारा वोटरों को दिया संदेश भी समूह स्टाफ को सुनाया गया।

NATIONAL VOTERS DAY CELEBRATED AT OFFICE OF CHIEF ELECTORAL, PUNJAB

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया