NATIONAL VOTERS DAY CELEBRATED AT OFFICE OF CHIEF ELECTORAL, PUNJAB
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः लोकतंत्र में वोटरों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, आज मुख्य कार्यालय चुनाव अधिकारी, पंजाब में राष्ट्रीय वोटर दिवस मानया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब में समूह अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए निडर होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी लालच के प्रभाव से बिना सभी मतदान में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने संबंधी प्रण लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि समूह स्टाफ को राष्ट्रीय वोटर दिवस संबंधी बैज भी लगाए गए। इसके साथ मुख्य चुनाव कमिश्नर श्री ओ. पी.रावत द्वारा वोटरों को दिया संदेश भी समूह स्टाफ को सुनाया गया।