` मुजफ्फनगर में उपद्रव ओर दंगे में शहर का बड़ा नुकसान

मुजफ्फनगर में उपद्रव ओर दंगे में शहर का बड़ा नुकसान

Nuisance and riots in Muzaffarnagar cause major damage to the city share via Whatsapp

Nuisance and riots in Muzaffarnagar cause major damage to the city


नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 
जनपद मुजफ्फरनगर में अब तक 11 कार व 41 दुपहिया वाहन उपद्रवियों ने जलाए,वाहनों ओर सीसी टीवी टूटने जलने से 42 लाख 72 हजार का नुकसान, पोल डिवाइडर टूटने से 5 लाख का नुकसान, नगरपालिका हाईमास्क टूटने से 25 हजार का नुकसान, फायरब्रिगेड के वाहनो के टूटने से 40 हजार का नुकसान,शहर कोतवाली का मीनाक्षी चोक पुलिस बूथ व कैमरे  वायर आदि टूटने जलने से 6 लाख का नुकसान हुआ है जिसमें टोटल 56 लाख 87 हजार रुपए का उपद्रवियों द्वारा बवाल करने से नुकसान हुआ है आपको बता दे अब तक शहर को  उपद्रवियों के बवाल से व्यापार में 20 करोड़ का नुकसान हुआ है  उपद्रवियों की ऑथेंटिक 48 गिरफ्तारी हुई है जिन्हें जेल भेजा गया है वही कारण बताओ 14,15 नोटिस सभी विभागों के उपद्रवियों के मकानों पर चस्पा किये गए है ओर प्रसासन की तरफ से 67 दुकानों को सीज किया गया है।

Nuisance and riots in Muzaffarnagar cause major damage to the city

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post