` मुजफ्फरनगरः सिलेंडर फटने से गाव में खाना बना रही युवती समेत कई पशु जले

मुजफ्फरनगरः सिलेंडर फटने से गाव में खाना बना रही युवती समेत कई पशु जले

Muzaffarnagar: Many animal burned due to cylinder burst share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Many animal burned due to cylinder burst

आग की चपेट में आए कई घर,सूचना के बाद भी घंटों तक नही पहुंची दमकल विभाग की गाडियां


नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
जनपद  के एक गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में युवती द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर मैं अचानक आग लग गई। युवती द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया मगर कुछ ही देर में सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया , जिससे आसपास के 4 घरों में आग लग गई आग लगने से खाना बना रही युवती सहित कई पशु झुलस गए जिसमें दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। आग के कारण घरो में रखी हजारों की नकदी सहित सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान चारों परिवारों के अधिकांश लोग खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। सूचना पर वापस आकर देखा तो तब तक चारों घरों का सारा समान जलकर राख हो चुका था। दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी के मजरे खुशीपुरा का है जहां फारुख की बेटी शकीला घर में खाना बना रही थी। तभी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए गए सिलेंडर मैं अचानक आग लग गई ,युवती शकीला द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग बुझने के बजाय बढ़ती चली गई। आग को बुझाने के दौरान शकीला बुरी तरह झुलस गई और धीरे-धीरे आग ने आसपास के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान चारों घरों के लोग खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। फारुख के घर में केवल उसकी बेटी शकीला थी जो खाना बना रही थी देखते ही देखते कुछ ही देर में चारों घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गए। जिसमें फारुख की दो भैंसों की जलकर मौत हो गयी। जबकि एक भैंस की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सूचना के घंटों बाद भी पुलिस या दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Muzaffarnagar: Many animal burned due to cylinder burst

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post