` मुजफ्फरनगरः 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की संंदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुजफ्फरनगरः 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की संंदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Muzaffarnagar: Death of the young woman in suspected circumstances share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Death of the young woman in suspected circumstances



नवीन गोयल, मुज़फ्फरनगरः
जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के जट नंगला गाँव मे दिन निकलते ही उस समय सनसनी फैल गई जब गाँव के बाहर स्थित एक भट्टे के कमरे में रहने वाले मजदूर परिवार की एक नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से जाँच पड़ताल कर नाबालिक के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उपकार बावरा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे ओर लड़की की पिटाई के बाद जलाकर हत्या करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के भीच मामूली झड़प भी हुई। बहराल पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है। दरअसल मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के जट नगला गाँव मे एक अनुसूचित जाति का परिवार गाँव मे स्थित एक ईट के भट्टे पर मजदूरी करने का काम करता था। देर रात भट्टे के कमरे में अचानक आग लगने से सदिग्ध परिस्थितियों में एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की मीनाक्षी की जलकर मौत हो गई। जहाँ घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और आलाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर पीड़ित परिवार को घटना का जल्द ही खुलासा करने का आश्वाशन दिलाया तो वही मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी जिलाध्यक्ष उपकार बावरा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोके पर पहुचे जहाँ भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ओर पुलिस के बीच मामूली झड़प भी हुई। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष उपकार बावरा ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव जट नगला में ईटो का एक भट्टा है। हमें सूचना मिली कि यहाँ 14 साल की नाबालिक लड़की मीनाक्षी की जलकर मौत हो गई है। जब हम यहाँ पर पहुंचे तो तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। प्रशासन के आलाधिकारी भी यहाँ पहुंचे थे हमारी उनसे बात हुई है। उन्होंने हमें हर बिन्दु पर जाँच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। अगर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो उपकार बावरा और भीम आर्मी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। हमें लगता है बच्ची की हत्या की गई है। बच्ची के पैरो पर चोट के निशान निशान है। हाल ही में सत्ता हम लोगो के खिलाफ रही है उसका असर कही न कही तो देखने को मिलेगा। कोई बात नहीं हम अपने समाज के साथ खड़े है धक्के भी खायेगे मुक्के भी खायेगे और जहाँ दिखाने आवश्यकता होगी वहा शाशन प्रशासन को दिखाएंगे भी। वही इस मामले में मृतक नाबालिक के पिता राजसिंह का कहना है कि  मैं यहाँ पर नहीं था अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए गया हुआ था। यहाँ आकर देखा तो कोयले हो रहे है। किसी ने इसे मारकर आग लगाई है। मेरी लड़की 14 साल की है और यहाँ पर सभी लोग डेरे वाले है। मेरा लड़का बाहर सो रहा था और लड़की अंदर सो रही थी। मुझे किसी पर भी शक नहीं है मगर किसी ने मेरे पीछे यह काम किया है।

Muzaffarnagar: Death of the young woman in suspected circumstances

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post