` मुजफ्फरपुर रेप कांड: नीतीश बोले हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे
Latest News


मुजफ्फरपुर रेप कांड: नीतीश बोले हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे

Muzaffarpur rape scandal: Nitish says we will not spare the culprit share via Whatsapp

Muzaffarpur rape scandal: Nitish says we will not spare the culprit

बिहार डेस्कः
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड पर आज रविवार  को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं। हमने आज तक समझौता नहीं किया। लेकिन अगर फिर भी हमें गाली देनी है तो दीजिए। उन्होंने मीडिया से इशारों में कहा 'जरा सकारात्मक खबरों पर भी नजरें डालिए। अगर एक दो नकारात्मक घटना हो गई और उसी पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन हमारा मकसद एकदम साफ है। जो गलत करेगा वो अंदर जाएगा। और उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा।'
गौरतलब है कि नीतीश कुमार इस रेप कांड पर एक्शन न लेने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि इस कांड में नीतीश के करीबी लोग भी शामिल हैं इसलिए केस को दबाया जा रहा है।

तेजस्वी के लगातार हमले हो रहे है

इस कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता एक ही मंच पर नजर आए।

Muzaffarpur rape scandal: Nitish says we will not spare the culprit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया