` मुलायम बोले, अयोध्या में गोली चलवाना मेरी मजबूरी थी

मुलायम बोले, अयोध्या में गोली चलवाना मेरी मजबूरी थी

Mulayam shot march in Ayodhya was my helplessness share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के बाद अब बहू अपर्णा यादव के प्रचार में उतरे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण में मतदान में अपर्णा यादव का चुनाव होना है। लखनऊ के कैंट से समाजवादी पार्टी की कैंडीडेट अपर्णा यादव के समर्थन में आज मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित किया। मुलायम सिंह यादव ने जनसभा में कहा कि अपर्णा मेरे बेटे की पत्नी और मेरी बहू है। आप सभी से पहली बार बोल रहा हूं मेरा सम्मान रख लो और अपर्णा यादव को चुनाव में जीत दिला दो। मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा की अयोध्या में गोली चलाना मेरी मजबूरी थी। यह दुर्भाग्य था, मैं भी मुसलमानों की मस्जिद कैसे गिरने देता। यदि मैं न बोलता तो मुसलमान कहते की हमारी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं। प्रदेश में लखनऊ ऐसा शहर है जहा शिया-सुन्नी तो झगड़ा हो जाता है लेकिन हिन्दू-मुस्लिम नहीं होता है। मुलायम सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकाल में जिसके नाम खसरा में दर्ज है वो उसकी ही जमीन है। पीलीभीत में सिख लोगो ने पेड़ काटकर खेत बनाये, लेकिन अयोध्या कांड के बाद भाजपा सरकार ने इसको सरकारी जमीन बताते हुए 1200 से ज्यादा सिख लोगो को जेल में बंद कर दिया। हमने उनको छुड़वा दिया। जनता ने इस सरकार को बहुमत दिया। इस सरकार ने भी दो से तीन वर्ष के भीतर अपने वायदे को पूरा कर दिया।

Mulayam shot march in Ayodhya was my helplessness

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post