` मेकअप रिमूव के ये हैं कुछ आसान उपाय

मेकअप रिमूव के ये हैं कुछ आसान उपाय

make up remove, baby oil share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो ये और भी जरूरी है कि आप उस मेकअप को अपने चेहरे से अच्छी तरह साफ करें। अगर आप ऐसा नहीं करतीं तो आपकी त्वचा खराब हो जाएगी। मेकअप को रिमूव करने के लिए आप ये घरेलू अैर सिंपल टिप्स अपना सकती हैं। मेकअप रिमूव करने के लिए काटॅन में कच्चा दूध लगाकर हल्के हाथ से फेस को साफ करें। इससे आपका मेकअप आसानी से हट जाएगा। मेकअप रिमूव करने के लिए मिनरल वॉटर और बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑयली चेहरे से मेकअप रिमूवल के लिए दही का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप तो हटेगा ही साथ ही चेहरा भी पहले की तुलना में अधिक मुलायम हो जाएगा। ड्राई त्वचा के लिए दूध का इस्तेमाल करें। क्लिंजिंग के लिए रात को स्क्रब का इस्तेमाल करें, इससे भी मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा।

make up remove, baby oil

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post