` युनेस्को गांधी मेडल के लिए आठ फिल्में नामित

युनेस्को गांधी मेडल के लिए आठ फिल्में नामित

film select for Prize- current affairs news share via Whatsapp

पणजी: गोवा में हाल में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ईरान की फिल्म डॉटर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला। बाहुबली फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री ने फिल्मोत्सव की उपलब्धियां बताईं। प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश ने गोवा फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि इस तरह के आयोजन से फिल्म की दुनिया को और कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर गहन मंथन होता है साथ ही दुनिया की बेहतरीन फिल्में देखने का मौका मिलता है।

film select for Prize- current affairs news

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post