UP: woman killed her own two children in Baghpat, police engaged in investigation
महिला ने अपने ही दो बच्चों की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस महिला से हत्या के कारण जानने के लिए महिला से पूछताछ कर रही है
नवीन गोयल,ब्यूरो मुजफ्फरनगरः उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत के छपरौली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है,और दोनोे बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला ने इस निंदनीय घटना को अंजाम क्यों दिया है इन सभी सवालों से पर्दा उठना बाकी है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है,जल्दी ही मामले से पर्दा उठेगा।
छपरौली कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान का रहने वाले गुलाब फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। गुरुवार सुबह उसकी पत्नी अंजुम ने अपने बेटे उमेर (8 वर्ष) और बेटी अलिफ्शा (5 वर्ष) का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज घटना की सूचना फैली तो कस्बे के लोग भी सकते में आ गए है। बच्चों की हत्या से परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है।