UP: 7 Corona positives found in hotspot areas of Muzaffarnagar district
पुरकाजी इलाके में 4 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े मिले है
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरःयूपी के जनपद में अचानक खतौली और पुरकाजी इलाके में नए 7 कोरोना पॉजिटिव केस हॉटस्पॉट इलाके में मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वही मुजफ्फरनगर में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या 14 हो गई है। आपको बताते चलें पुरकाजी इलाके में 4 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े मिले हैं, और कोरोना पॉजिटिव जो व्यक्ति हैं व सभी जमाती है। इसके अलावा खतौली में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आपको बताते चलें खतौली इलाके में दिल्ली से 11 अप्रैल को सलीम नाम का व्यक्ति जो पानी की सप्लाई करता था वह अपने घर आया था। जिसके बाद प्रशासन ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था। लेकिन उसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मौत हो गई। जिसके बाद आज मृतक सलीम के परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने नए कोरोना पोजिटिव केसो की पुष्टि की है। और यह सभी के हॉटस्पॉट इलाकों में पाए गए हैं। पुलिस प्रशासन खतौली और पुरकाजी इलाके को पूर्ण रूप से सील करने की कार्रवाई में लगा हुआ है। वही जिन लोगो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जैसे ही पुलिस उन लोगो को उनकी रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने पहुँची तो उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद कर नारे लगाए। वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जो भी रिपोर्ट सीएमओ ने बताई है उसमें 7 केश पॉजिटिव आए हैं वह भी सब अवेटेड है 7 केसों में हमारे पुरकाजी और खतौली क्षेत्र के रहने वाले हैं उन सबको हम आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं और जो उनके डायरेक्ट इनडायरेक्ट लोग में जो भी कांटेक्ट हैं उन को चिन्हित कर रहे हैं और उनको चिन्हित करने हमारी टीम निकल गई है पुरकाजी खतौली में उनको चिन्हित करके ऑलरेडी हमारा हॉटस्पॉट क्षेत्र पहले से ही बना हुआ है। और उन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में आज अभी जो भी इनके कांटेक्ट में लोग हैं मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट टीम वहां पर गई हुई है और जो भी इनके डायरेक्ट इनडायरेक्ट कांटेक्ट में लोग थे उनको हम क्वारंटाइन करेंगे। उनके सैंपल भी भिजवाएंगे जो पहले हमने सैंपल दिए थे जिन हॉटस्पॉट क्षेत्रो से जो लोग चयनित हुए थे उन्हीं हॉटस्पॉट में रेंडम सैंपल भी लिए थे उन सैंपल्स में से हैं जो डायरेक्ट कांटेक्ट में थे मतलब जनरल पब्लिक के नहीं थे जो डायरेक्ट कांटेक्ट में लोग थे उनके सैंपल लिए गए थे। अभी उन सबको हम होम क्वारंटाइन करेंगे। और जो भी लोग कांटेक्ट में थे उनका भी सैंपल होगा खतौली से तकरीबन 3 लोग हैं पुरकाजी से चार लोग हैं टोटल 7 लोग हैं। पहले के सिक्स प्लस वन है मतलब 14 के आसपास केस हो गए हैं और जो सैंपल भी सस्पेक्टेड है उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।