` यूपी का गोद लिया बेटा हूं यूपी ही मेरी कर्मभुमी है

यूपी का गोद लिया बेटा हूं यूपी ही मेरी कर्मभुमी है

UP has adopted me also my place of religious UP share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हरदोईःउत्तरप्रदेश विधानसभा चुनांव में तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदोई में शंखनाद रैली संबोधित करने पहुंचे थे। रैली को संबोधित करते हुए वह सपा सरकार पर जमकर न‌िशाना साधा। रैली की शुरुआत में उन्होंने कहा, 2014 में मैं हरदोई आया था तब यहां इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे, आज ऐसा लग रहा है क‌ि केसरिया समंदर है। उन्होंने कहा, भाइयों बहनों सवा सौ करोड़ लोगों का प्यार बोलता है। यूपी में जिन दो चरण का मतदान हुआ उसमें भारी मतदान हुआ। सभी तरह के अनुमान लगाने वालों ने कह दिया है क‌ि भाजपा का घोड़ा तेजी से दौड़ रहा है। मोदी ने कहा, पहले चरण में बीजेपी को भारी मात्रा में वोट देने के ल‌िए धन्यवाद। उन्होंने कहा, आज दुनिया का कोई अखबार ऐसा नहीं है जिसने भारत के वैज्ञानिकों की 104 सैटेलाइट छोड़ने के ल‌िए तारीफ न की हो। सारा हिंदुस्तान गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा, देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का हर कोई प्रयास कर रहा है। दे्श आगे बढ़ जाए और यूपी पीछे रह जाए तो चलेगा क्या?मोदी ने कहा, भगवान कृष्ण यूपी में पैदा हुए और गुजरात को उन्होंने कर्मभूमि बनाया और मैं गुजरात में पैदा हुआ यूपी में काम करूंगा। उन्होंने कहा यूपी ने मुझे गोद लिया और मैं ऐसा बेटा नहीं जो अपने माई-बाप को यूं ही छोड़ दूं। कहा क‌ि यूपी मेरा माई-बाप है मैं गोद लिया बेटा होने के बावजूद इसकी सेवा करूंगा।

UP has adopted me also my place of religious UP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post