योगी आदित्यनाथ ने कई अफसरों से अतिरिक्त चार्ज छीना
इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीरवार सुबह ही 25 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। सरकार में बैठे कई आईएएस अफसरों को अब दूर दराज भेजा गया हैै। अनीता भटनागर जैन से आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव के पदभार से अब मुक्त कर दिया गया है। सुधीर कुमार दीक्षित का मंडलायुक्त आजमगढ़ का ट्रांसफर रद्द करते हुए उन्हें आय़ुष विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि परिवहन निगम के आयुक्त के.रविंद्र नायक को आजमगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है। पोस्टिंग की इंतजार कर रहे पी. गुरुप्रसाद को परिवहन निगम का आयुक्त लगाया गया है।