इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं। शाम तीन बजे तक 50.05 फीसदी मतदान हुआ है। वही फरुकाबाद जिले कायमगंज के बुथ नबंर 65,66,175,176,306,307 पर फर्जी मतदान की शिकायत मिली है।
शाम तीन बजे तक की रिपोर्ट
- उन्नाव जिले में 3 बजे तक 50.5 फीसदी, औरेया जिले में 51.67 फीसदी मतदान ।
-इटावा शहर की सबसे वृद्ध महिला वोटर (103 वर्ष) निर्मला देवी ने किया मतदान।
- फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज के 65,66,175,176,306,307 बूथों पर फर्जी वोट पड़ने की शिकायत।
- सांसद अक्षय ने डाला वोट, कहा- पार्टी 11 के बाद भारी बहुमत से बनाएगी सरकार।
- वोट डालने के बाद प्रतीक यादव ने कहा उनके (शिवपाल सिंह) काफिले पर हमला हुआ है तो वो निंदनीय है।
-तेज प्रताप ने भी सैफई में डाला वोट, बोले- जिन लोगों ने भी गड़बड़ियां की उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।