` यूपी में 12 जिलों के लिए चौथे चरण का मतदान शुरु

यूपी में 12 जिलों के लिए चौथे चरण का मतदान शुरु

The fourth phase began in 12 districts in UP share via Whatsapp

रायबरेली में 11 बजे तक 25.2 प्रतिशत मतदान
इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः
उत्तरप्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरु हो गया है। आज 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। आज बुंदेलखंड के सात जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के अतिरिक्त प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, फतेहपुर व रायबरेली में वोट डाले जा रहे हैं। आज  53 विधानसभा सीटों में 680 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1.84 करोड़ मतदाता करेंगे। इन क्षेत्रों में साल 2012 इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी। इसके अलावा बसपा ने 15, कांग्रेस ने 6, भाजपा ने 5 तथा पीस पार्टी ने 3 सीटें जीती थीं।
के विधानसभा चुनाव में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदान प्रतिशत सुबह 11 बजे तक


कौशाम्बी- 25
बाँदा- 25.35
रायबरेली- 25.2

- रायबरेली में चुनाव ड्यूटी में जा रहे आईटीआई अनुदेशक की सड़क हादसे में मौत, जानकारी के मुताब‌िक आईटीआई अनुदेशक तपेश्वर नाथ मिश्र बाइक से चुनाव ड्यूटी पर रायबरेली से सलोन जा रहे थे। रास्ते में ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

रायबरेलीः सदर विधानसभा 180 से भाजपा प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव ने बताया, "उर्मिला स्कूल में मेरा बूथ है। मैं वोट डालने गई लेकिन मशीन खराब थी। मैं 1 घंटे से डीएम और कप्तान को फोन मिला रही हूं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।" उर्मिला स्कूल में मशीन खराब होने पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

बाँदा: नरैनी तहसील के माखनपुर के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। गांव वाले बिजली, पानी व सड़क न होने के कारण नाराज है।

- इलाहाबाद में शंकरगढ़ राजकीय बालिका इण्टर कालेज में SSB जवान ने की बदतमीजी। कई लोगों को जड़ा थप्पड़, वोटरों में आक्रोश

- रायबरेली
में ईवीएम खराब होने पर हंगामा, व‌िधायक अख‌िलेश स‌िंह से डीएम, एसपी की झड़प

- इलाहाबाद बारा तहसील क्षेत्र के भैंसहाई गांव स्थित मतदान केन्र्द पर ग्रामीणों ने शुरू किया मतदान

- इलाहाबाद बारा तहसील क्षेत्र के भैंसहाई गांव स्थित मतदान केन्र्द पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजकुमार द्विवेदी, तहसीलदार रामकुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी कृष्णगोपाल सिंह, ग्रामीणों से वार्ता शुरू, मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं ग्रामीण।

The fourth phase began in 12 districts in UP

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post