इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तराखंड की 69 विधानभा सीटों के लिए आज बजे से मतदान होगा। वहीं, उत्तराखंड की बची हुई कर्णप्रयाग की एक सीट पर नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा। यूपी 11 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल है। इन 67 सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार उतर रहे हैं। इनमें से बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो 75,13,547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है। यूपी में दूसरे चरण की 67 सीटों पर कई ऐसे नेता भी मैदान में होंगे, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी। इन नेताओं में रामपुर सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां, स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला खां शामिल हैं। वहीं, यूपीए के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की तिलहर सीट से चुनाव में होंगे। प्रदेश मंत्री महबूब अली अमरोहा से मैदान में होंगी। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी पर भी सभी की नजरें रहेंगी।