UP ATS and Bengal police arrest two suspected terrorists from Noida
सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः यूपी एटीएस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध आतंकी यूपी के नोएडा मे रह रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर दोनों बांग्लादेशी आतंकियों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। अब यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस की टीमें दोनों आंतकियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा और रुबेल अहमद के रूप में हुई है।एनसीआर से पहले भी आंतकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।