42 deputy SP transfers in UP View full list
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः यूपी सरकार ने शनिवार को 42 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए है। एक अप्रैल को स्थानांतरण सत्र शुरू होने के बाद यह पहली बड़ी लिस्ट जारी की गई है। इसमें बिजनौर और फतेहगढ़ के तीन-तीन पुलिस उपाधीक्षक को स्थानांतरित किया गया है। प्रमुख लोगों में अरुण कुमार सिंह को ललितपुर से बिजनौर, इंद्रजीत सिंह को बलरामपुर से बिजनौर और महावीर सिंह राजावत को फतेहगढ़ से बिजनौर भेजा गया है। अवध में श्रेष्ठा ठाकुर को बहराइच से खीरी, भरत यादव को गोंडा से सीबीसीआईडी लखनऊ और राधा रमण सिंह को सीतापुर से पीटीएस उन्नाव भेजा गया है। इसके पहले शुक्रवार को 36 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे।
देखें, पूरी लिस्ट-
1.सुशील कुमार सहायक सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
2.बृजराज सिंह डिप्टी एसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ
3.महावीर सिंह रजावत डिप्टी एसपी डिप्टी एसपी बिजनौर
4.अंशु जैन डिप्टी एसपी डीजीपी ऑफिस
5.अरुण कुमार सिंह डिप्टी एसपी बिजनौर
6.शकील अहमद डिप्टी एसपी पीटीसी मुरादाबाद
7.इंद्रजीत सिंह डिप्टी एसपी बिजनौर
8.विजय प्रकाश सिंह डिप्टी एसपी बहराइच
9.श्रेष्ठा ठाकुर डिप्टी एसपी खीरी
10.मोईन अहमद डिप्टी एसपी EOW मुख्यालय लखनऊ
11.भरत यादव डिप्टी एसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ
12.अजय कुमार शर्मा सहायक सेनानायक 2 वाहिनी पीएसी सीतापुर
13.पवन गौतम डिप्टी एसपी स्टॉफ ऑफिस एडीजी रेलवे लखनऊ
14.चंद्रकेश डिप्टी एसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ
15.आशुतोष तिवारी डिप्टी एसपी रामपुर
16.शिवबचन सिंह डिप्टी एसपी चित्रकूट
17.अरशद जमाल सिद्दीकी सहायक सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर
18.आशुतोष कुमार डिप्टी एसपी महिला सम्मान प्रकोष्ठ लखनऊ
19.शिवप्रताप सिंह डिप्टी एसपी बस्ती
20.पूरनमल डिप्टी एसपी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद
21.नीता चंद्रा डिप्टी एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ
22.राधारमण सिंह डिप्टी एसपी पीटीसी उन्नाव
23.शैलेंद्र सिंह डिप्टी एसपी कानपुर नगर
24.शरद चंद्र शर्मा डिप्टी एसपी गौतमबुद्ध नगर
25.पीयूष कुमार सिंह डिप्टी एसपी फतेहगढ़
26.प्रभात राय डिप्टी एसपी गोरखपुर
27.अरुण चंद्र डिप्टी एसपी वाराणसी
28.वीरपाल सिंह डिप्टी एसपी मुरादाबाद
29.नागेश कुमार मिश्र डिप्टी एसपी हरदोई
30.आलोक सिंह डिप्टी एसपी बस्ती
31.सचिदानंद डिप्टी एसपी डिप्टी एसपी आजमगढ़ बने रहेंगे
32.परशुराम सिंह डिप्टी एसपी अलीगढ़
33.राजकुमार सिंह डिप्टी एसपी बिजनौर
34.अजय कुमार सहायक सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा
35.देवनारायण यादव सहायक सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसपी रायबरेली
36.राजेंद्र प्रसाद शुक्ला डिप्टी एसपी सीतापुर
37.अभय प्रताप मल्ल डिप्टी एसपी सीतापुर
38.प्रयांक जैन डिप्टी एसपी मैनपुरी
39.रुकमणि वर्मा डिप्टी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ मुख्यालय
40.अवधेश पांडे डिप्टी एसपी एटीएस लखनऊ
41.संदीप कुमार वर्मा डिप्टी एसपी जालौन
42.अरविंद सिंह राठौड़ डिप्टी एसपी शामली