-व्हाट्सऐप को टेकओवर करने के दौरान दी थी गलत और भ्रामक जानाकारी
फ्रांस।
सोशल साइट फेसबुक पर 123 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा है। फेसबुक पर यह जुर्माना व्हाट्सऐप का टेकओवर करने के दौरान गलत और भ्रामक जानाकारी देने के लिए लगा है। यह जुर्माना यूरोपियन कमीशन ने लगाया है। कमीशन का कहना है कि फेसबुक ने फेसबुक और व्हाट्सऐप यूजर्स के डाटा का मर्जर को लेकर झूठ कहा कि वह इसमें असमर्थ है।कमीशन का कहना है कि फेसबुक ने जब 2014 में व्हाट्सऐप का टेकओवर किया उस समय फेसबुक के कर्मचारियों के पास फेसबुक और व्हाट्सऐप यूजर्स का पूरा डाटा मौजूद था और इसकी जानकारी फेसबुक के कर्मचारियो को भी थी। बता दें कि 2014 में व्हाट्सऐप डील के स्क्रूटनी के दौरान फेसबुक ने यूरोपियन कमीशन को बताया था कि वह फेसबुक और व्हाट्सऐप यूजर्स के डाटा को मैच करने में असमर्थ है। वहीं अब कमीशन का कहना है डाटा को मैच कराना मर्जर के दौरान तकनीकी तौर पर संभव था लेकिन फेसबुक ने ऐसा नहीं किया