` ये जनाब बिना हाथों के चलाते हैं कार, लाइसेंस भी मिल गया

ये जनाब बिना हाथों के चलाते हैं कार, लाइसेंस भी मिल गया

vikram run car without hands, got license share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्या आपने कभी किसी इंसान को बिना हाथों के कार चलाते देखा है। अगर देखा नहीं है तो हम आपको मिलवाते हैं इस शख्स से। ये शख्स हैं इंदौर के विक्रम अग्निहोत्री। विक्रम दिव्यांग और उनके दोनों हाथ नहीं हैं। दोनों हाथों के बिना भी विक्रम गाड़ी ड्राइव कर लेते हैं। इसके लिए उन्होंने बाकायदा लाइसेंस भी लिया हुआ है। पैरों से गाड़ी चलाकर विक्रम ने खुद को बेहतरीन ड्राइवर साबित किया हुआ है। विक्रम दिसंबर 2014 से पैरों से कार चलाने का लाइसेंस मांग रहे थे। इसके लिए उन्होंने अपनी कार में स्थानीय आरटीओ से लेकर उप परिवहन आयुक्त को बैठाकर शहर के व्यस्त मार्गों पर गाड़ी चलाकर भी दिखाई फिर भी उन्हें लाइसेंस नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने प्रदेश के परिवहन मंत्री से लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री और परिवहन मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री तक को अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके बाद देश भर के करीब दस लाख से ज्यादा दिव्यांगों के आवेदन के आधार पर केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव किया और नोटिफिकेशन जारी किया।

vikram run car without hands, got license

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post