` ये टिप्स अपनाकर पुरुष पा सकते हैं नया लुक
Latest News


ये टिप्स अपनाकर पुरुष पा सकते हैं नया लुक

new look for boys share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सोसाइटी में अपना स्टेटस और स्टाइल ब्यान करने के लिए पुरुषों को फैशन सेंस से भी अपटूडेट रहना पड़ता है। मार्केट में आए हर फैशन को अपनी मुठ्ठी में रखना आजकल हर कॉलेज व्वॉएज को पसंद होता है। ऐसे में खुद को अपटूडेट रखने के लिए क्या किया जाए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है। जैसे कलर्स चूज करते समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखना जरूरी है। अगर स्किन टोन फेयर है तो डीप, और रिच शेड्स चूज करना चाहिए। ये कलर्स न केवल आपको फैशनेबल दिखाने में मदद करेंगे, बल्कि अट्रेक्टिव लुक भी देंगे। कलर्स के साथ-साथ जरूरी है आपकी पोशाक का टेक्सचर और मैटीरियल। पैसे के चक्कर में सस्ते स्टफ की ओर न भागें। सबसे जरूरी है फैशन के साथ-साथ अपने स्टाइल और अपने कम्फर्ट को फॉलो करना। ऐसी ड्रेसेज का चयन करें, जो आरामदायक हों और हर उत्सव पर पहनी जा सकती हों। एक महिला जो सबसे ज्यादा नोटिस करती है वह होते हैं आपके शूज। ये जितने साफ और शार्प होंगे आप उतनी ही स्टाइलिश भी लगेंगे। इसलिए अपने कपड़ों के साथ-साथ अपने शूट पर भी पूरा ध्यान दें। ब्रांडेड कपड़े पहनना गलत नहीं हैं पर हमेशा सिर्फ ब्रांडेड कपड़ों के पीछे भागना सही नहीं हैं। याद रहे कपड़े कितने ही ब्रांडेड क्यों न हों अगर आपपर सूट नहीं करते, तो उन्हें लेने का कोई फायदा नहीं है।

new look for boys

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया