` राजस्थान सियासी संकटः कांग्रेस का सचिन पायलट को 3 मंत्री पद की ऑफर के साथ निगम और बोर्डों में भी मिलेगी जगह
Latest News


राजस्थान सियासी संकटः कांग्रेस का सचिन पायलट को 3 मंत्री पद की ऑफर के साथ निगम और बोर्डों में भी मिलेगी जगह

Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot of Congress will get place in corporations and boards with the offer of 3 ministerial posts share via Whatsapp

Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot of Congress will get place in corporations and boards with the offer of 3 ministerial posts


जयपुरः कांग्रेंस हाईकमान के हस्ताक्षेप के बाद राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, पीसीसी के पूर्व चीफ सचिन पायलट  को कांग्रेस की तरफ एक बड़ा ऑफर दिया गया है। इस ऑफर के तहत उन्‍हें 3 मंत्री पद सहित निगम और बोर्डों में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। हालांकि किसी भी सूरत में 3 से ज्‍यादा मंत्रिपद नहीं मिलेंगे। वैसे अभी भी बातचीत जारी है। सूत्रों की मानें तो अब सचिन पायलट को ही फैसला लेना है। हालांकि वह इससे पहले 5 से 6 मंत्री पद चाहते थे।

 

सूत्रों के मुताबिक,  कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत का तर्क है कि 9 मंत्री पद खाली हैं। इसमें बीएसपी के छह विधायकों और निर्दलीय (लगभग एक दर्जन विधायकों) में से भी कुछ को मंत्री बनाना है। वहीं, कुछ गहलोत कैम्प से भी मंत्री बनेंगे, इसलिए सचिन पायलट को 3 से ज्‍यादा मंत्रिपद दे पाना संभव नहीं है।

 

पहले मिला था ये ऑफर!

पार्टी सूत्र कहते हैं कि पहले सचिन को एआईसीसी में लाकर महासचिव बनाने के साथ किसी राज्य का प्रभारी बनाने का ऑफर दिया गया था। यही नहीं, अब उनके लिए थोड़ा और महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है, अगर वे 3 मंत्रिपद पर मान जाएं। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगर सचिन पायलट मान जाएं तो राजस्‍थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी कर दिया जाएगा।

 

कैसे होगा मंत्रिमंडल विस्तार ?

फिलहाल सीएम अशोक गहलोत 2 महीने के क्वारंटाइन पर हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार कैसे होगा ? इस सवाल के जवाब में पार्टी सूत्र का कहना है कि गेंद सचिन पायलट के पाले में है, वे अगर ऑफर स्वीकार करते हैं तो सीएम मंत्रिमंडल विस्तार कर देंगे, ये केंद्रीय नेतृत्व सुनिश्चित करेगा। यही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान इसलिए सचिन से अब तक नहीं मिला, क्योंकि सुलह कमेटी और बाकी नेताओं से बातचीत में सचिन अपने रुख पर कायम हैं।

 

अशोक गहलोत ही पार्टी के नंबर 1 नेता

इसके अलावा आलाकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल राजस्थान में अशोक गहलोत ही पार्टी के नंबर 1 नेता हैं। सचिन को उनके साथ समन्वय से आगे बढ़ना होगा, क्योंकि सचिन ही राज्य में पार्टी के भविष्य हैं। वहीं, पार्टी अब सचिन के दबाव में नहीं आने वाली है।

Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot of Congress will get place in corporations and boards with the offer of 3 ministerial posts

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी