इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ : पंजाब से बड़ी खबर लहरागागा से कांग्रेस की बड़ी नेता राजिंदर कौर भट्ठल 26815 वोटों से हार गई है। उन्हें अकाली दल के परमिंदर सिंह ढींढसा से शिकस्त मिली है। भट्ठल खुद को डिप्टी सीएम का दावेदार बता रही थी। भट्ठल के हारने से सिद्धू के डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है।