` रायबरेली में प्रियंका गाधी की गरजना कहा हमारे यहां गोद लेने का रिवाज नही

रायबरेली में प्रियंका गाधी की गरजना कहा हमारे यहां गोद लेने का रिवाज नही

Rai Bareli, Priyanka Gandhi said the howling not our custom here to adopt UP enable every young leader share via Whatsapp

यूपी का हर युवा नेता सक्षम


इंडिया न्यूज सेंटर, रायबरेलीः रायबरेली के बछरावां में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री महिलाओं के ह‌ित के बारे में बात करते हैं। वह अत्याचार बंद करने की बात करते हैं, बताएं कितने अत्याचार बंद करवाए? उन्होंने नोटबंदी की क्या वो महिलाओं पर अत्याचार नहीं था। उन्होंने मह‌िलाओं को भी लाइन में खड़ा कर द‌िया। ‌उन्होंने कहा, पीएम ये क्यों कहते घूम रहे हैं क‌ि यूपी ने उन्हें गोद ल‌िया है, क्या उत्तर प्रदेश को क‌िसी बाहरी की जरूरत है? उन्होंने कहा, यूपी का हर नौजवान नेता बन सकता है और व‌िकास कर सकता है। प्र‌ियंका ने कहा, उनको वोट दें जो आपके ल‌िए काम करें न क‌ि झूठे वादों में आएं।प्र‌ियंका गांधी ने शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ चुनाव मैदान पर उतरकर कयासों पर व‌िराम द‌िया। चर्चा यह भी है कि केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल के खिलाफ लड़ने वाली स्मृति ईरानी के प्रियंका पर किए गए सियासी हमले भी इस फैसले की एक वजह हैं। स्मृति ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी मंचों से कहा था कि प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बाहर नहीं निकल रही हैं।

Rai Bareli, Priyanka Gandhi said the howling not our custom here to adopt UP enable every young leader

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post