इंडिया न्यूज सेंटर, पटना :बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। कोविंद का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को एनडीए के तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उन्होंने बिहार के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया। गौरतलब है कि अगस्त 2015 में रामनाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनसे सबसे पहले मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने कहा था कि बिहार में उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है। बिहार में शराबबंदी कानून को भी रामनाथ कोविंद ने ही पास किया था।