इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की तरफ से आयोजित सौ मिलियन के लिए सौ मिलियन अभियान आरंभ करके 81वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में उन्हें अभियान आरंभ करने पर प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान हमारे गणराज्य के लोकतंत्र, बहुलवाद एवं धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास एवं मानव प्रयासों के अन्य क्षेत्रों में भले ही प्रगति की हो, लेकिन अभी भी ऐसे बच्चे हैं, जो विद्यालयों से बाहर हैं। उन्हें उनके बचपन से वंचित रखा जा रहा है और उन्हें विभिन्न प्रकार के शोषणों का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया को निश्चित रूप से अविलंब यह महसूस करना चाहिए कि जब तक हमारे बच्चे सुरक्षित और हिफाजत से नहीं हैं, और जब तक उन्हें मानवता के व्यापक हितों के लिए बदलाव का कारक बनने की आजादी और अवसर उपलब्ध नहीं कराया जाता, कोई भी प्रगति संभव नहीं है।