इंडिया न्यूज सेंटर, अल्मोड़ा: यहां आयोजित एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी से गरीब लोगों पर जबरदस्त चोट पड़ी है। यह लोगों के घर आर्थिक डकैती है। इस नोटबंदी की वजह से देशभर में 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं, जिन्हें लोकसभा में याद करना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे थे उसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बशीर बद्र को याद करते हुए कहा कि 'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में...। नोटबंदी के संदर्भ में राहुल ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना- 'राम राम जपना गरीब का माल अपना का भी उल्लेख किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को मिटाना चाहती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के किसी भी कदम के साथ हैं लेकिन नोटबंदी काले धन के खिलाफ फैसला नहीं था। नोटबंदी आर्थिक डकैती थी जिसमें मजदूरों का मजाक उड़ाया गया। हिन्दुस्तान को दो भागों में बांट दिया है। एक तरफ एक प्रतिशत सुपर रिच लोग तो दूसरी तरफ 99 प्रतिशत ईमानदार लोग। पिछले ढाई साल में मोदी सरकार ने 1 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाया है। ये वही लोग हैं जो उनके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाते हैं। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के बहराइच में चुनावी रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री उनके सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'मैंने उनसे दो तीन सवाल पूछे जिसके जवाब नहीं दिए गए लेकिन जो सवाल पूछ रहे थे उसका पीएम मोदी ने मजाक जरूर उड़ाया। राहुल ने यह बात करते हुए तब मिर्जा गालिब का शेर पढ़ा और कहा हर एक बात पे कहते हो कि तू क्या है...तुम्हीं कहो कि यह अंदाज-ए-गुफ्तगू क्या है।