` रिश्तों में न आ पाए इनसिक्योरिटी

रिश्तों में न आ पाए इनसिक्योरिटी

Did not come into relationships Insecurity share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रिश्ते बनाना आसान है लेकिन निभाना जरा मुश्किल। अमूमन ऐसा होता है कि वक्त के साथ आपके पार्टनर को आपसे शिकायत होने लगती है कि आप बदल गए हैं, पहले जैसे नहीं रहे। ऐसी शिकायत आपको भी अपने पार्टनर से हो सकती है। कई बार ऐसा दौर आता है जहां प्यार कम हो जाता है और इसकी वजह होती है असुरक्षा। यह असुरक्षा किसी भी चीज को लेकर हो सकती है लेकिन अगर आपने अपने रिश्ते को बरकरार रखना है तो अपने दिमाग से असुरक्षा की भावना जितनी जल्दी हो सके निकाल फेंके। अगर आपका पार्टनर आपसे बेहतर दिखता है, तो ऐसे में इनसिक्योरिटी महसूस होती है। आप सोचने लगते  हैं कि कहीं किसी और खूबसूरत इंसान की वजह से वो आपको रिजेक्ट ना कर दे। यकीन मानिए ऐसा नहीं होगा। आपको तो खुश होना चाहिए कि आपको इतना खूबसूरत पार्टनर मिला है। सोशल लाइफ नाम की भी कोई चीज होती है। अगर आपका पार्टनर देर रात घर आता है या काफी पार्टीज में शरीक होता है तो कभी कभी आप इनसिक्योर फील करने लगते हैं। ऐसे में उनसे बात कीजिये अपनी परेशानी बताइये। जब कभी भी आप रिश्ते को लेकर इंसिक्योर फील करें तो सीधे अपने पार्टनर के पास जाएं और उनसे इस बारे में बात करें। बात करने से आधी परेशानी ऐसे ही दूर हो जाती है।

Did not come into relationships Insecurity

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post