Railways: Firozpur Divisional Manager held video conference with retired railway personnel regarding due payment
जून माह में 34 रेल कर्मियों को लगभग 9.50 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया
डीआरएम राजेश अग्रवाल बोले सेवानिवृत रेलकर्मियों से अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-विचार करें
इंडिया न्यू सेंटर जालंधरः शु्क्रवार को फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जून-2021 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत की। सेवानिवृत रेल कर्मियों को जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना तथा फिरोजपुर में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया था। जून माह में 34 रेल कर्मियों को लगभग 9.50 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया गया। इस विडियो कांफ्रेंस में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक ठाकुर, मंडल कार्मिक अधिकारी चंद्रशेखर, वरि. मंडल वित्त प्रबंधक विराज सिंह तथा मंडल के हित निरीक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके सुखद जीवन की कामना की है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ शामिल है। उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-विचार कर तथा जिम्मेदारियों वाली कार्यों में करें।