` रेस 3’ से सलमान ने अब्बास-मस्तान को करवाया रिप्लेस
Latest News


रेस 3’ से सलमान ने अब्बास-मस्तान को करवाया रिप्लेस

Movie Actor Salman Khan Got Replaced Abbas Mustan With Remo Dsouza For Race 3 share via Whatsapp

Movie Actor Salman Khan Got Replaced Abbas Mustan With Remo Dsouza For Race 3

 एंटरटेनमैंट न्यूज डैस्कः  जब से ‘रेस 3‘ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तबसे यह चर्चा में बना हुआ है। न सिर्फ ट्रेलर, बल्कि इसमें दिखाए गए ऐक्शन और स्टंट भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन एक सवाल जो रह-रहकर मन में उठ रहा है, वह यह कि ‘रेस’ के पिछले दोनो पार्ट डायरेक्ट करने वाले अब्बास-मस्तान ने ‘रेस 3’ को क्यों डायरेक्ट नहीं किया?अब असली वजह क्या है ये तो फिल्म के मेकर्स ही जानें, लेकिन जो खबर आई है, उसके मुताबिक, सलमान खान ने अब्बास-मस्तान को फिल्म से रिप्लेस करवा कर रेमो डिसूजा को लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेस 3’ में सलमान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है। इस फिल्म की कास्ट फाइनल करने के दौरान, अब्बास-मस्तान ने सैफ वाले किरदार के लिए सलमान का नाम प्रड्यूसर रमेश तौरानी को सजेस्ट किया।कहा जा रहा है कि रमेश तौरानी ने जब इस प्रॉजेक्ट को सलमान के साथ डिस्कस किया, तो सलमान ने रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह ‘रेस 3’ में तभी काम करेंगे, जब उसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे। इसके बाद अब्बास-मस्तान ने यह फिल्म छोड़ दी। ‘रेस 3’ ईद के मौके पर यानी 15 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम नज़र आएंगे।

 

Movie Actor Salman Khan Got Replaced Abbas Mustan With Remo Dsouza For Race 3

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया